ये हैं कोरोना काल में जौनपुर के हीरो, देखिए पार्ट-1

0

जौनपुर। कोरोना के चलते लॉकडाउन हुआ तो इसका असर पूरे देश पर पड़ा। जौनपुर भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन इस लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को समझते हुए कई हीरो सामने आए। कई ने खाना खिलाने का बीड़ा उठाया तो कई ने घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू किया। इसमें अधिकतर ऐसे भी हैं जिन्होंने यह काम सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए नहीं किया, बल्कि जन सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया। ऐसे ही कुछ नाम आपके सामने हैं। आप भी इनको जानिए और दिल से दुआ दीजिए।

डॉ. नासिर खान- लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और नगर के बलुआघाट निवासी डॉ नासिर खान इन दिनों अपनी टीम के साथ गरीबों की मदद में जुटे हुए हैं। इनकी टीम गरीबों और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम लगातार कर रही है। नासिर बताते हैं कि रोजाना करीब 200 लोगों का खाना बनाया जाता है। फिर उसको जरूरत के हिसाब से बांटा जा रहा है। आजकल तो रमजान के मौके पर इफ्तार बनाकर भी घरों में पहुंचाया जा रहा है। डॉ. सज्जाद राजा, जाबिर व इनके साथियों समेत लगभग 25 युवाओं की ऐसी टीम है जो रोजाना बिना किसी स्वार्थ के लगी हुई है।लॉकडाउन से परेशान चल रहे लोगों की बिना भेदभाव के मदद कर रही है। लॉकडाउन 3 मई सेेे आगे बढ़ा तो बड़े पैमाने पर राशन बांटने का काम होगा।
राजवीर सिंह दुर्गवंशी- नगर कोतवाली के अल्फस्टीनगंज निवासी राजवीर सिंह भाजपा नेता हैं। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो उनके परिवार ने समझ लिया कि लॉकडाउन होने वाला है। 25 मार्च सेे लॉकडाउन शुरू होते ही इनके परिवार ने जरूरतमंदों को खाना देने का बीड़ा उठाया। राजवीर बताते हैं कि 25 मार्च से लगातार अब तक जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है। यह खाना घर में बनता है। कभी पनीर कोरमा तो कभी राजमा चावल और कभी छोला चावल समेत कई तरह के पकवान ज़रूरतमंदों को दिए जा रहे हैं। इसमें सिर्फ परिवार की ही मेहनत है। उनकी मां और पत्नी मिलकर भोजन तैयार करती हैं। इसके बाद इसे पात्र लोगों को बांटा जाता है। यह निस्वार्थ किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !