जौनपुर के इस सपा नेता ने अखिलेश यादव को खत लिख बयां किया अपना दर्द

0
जौनपुर। जिले के कद्दावर नेता आरिफ हबीब ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिख कर आज़म खान के साथ हो रहे व्यवहार पर खेद जताया है। आरिफ हबीब ने आज़म खान के राजनीतिक कॅरियर और कद को देखते हुए वर्तमान उपेक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। आप भी पढ़िए आखिर क्या शिकवे-गीले हैं इस सपा नेता को--

बखिदमत
जनाब अखिलेश यादव साहब
राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

सर्वविदित है की जिस तरह कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी की सदस्यता बिल्कुल वैसे ही छीनी गई जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब उनके विधायक पुत्र जनाब अब्दुल्लाह आज़म खान साहब कि छीनी गई थी, लेकिन जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब को सपरिवार लगभग ढाई साल जेल में प्रताड़ित भी किया गया।
साजिशन जल्दबाजी में उपचुनाव होता है और साम दाम दंड भेद का प्रयोग कर भाजपा लोकसभा विधानसभा उपचुनाव डंडे के बल पर जीत जाती है।
जिस मामले में जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब की सदस्यता छीनी गई कोर्ट द्वारा उसे गलत बताते हुए उन्हें बाइज़्जत बरी भी कर दिया। बेकसूर होने के बाद भी जो सज़ा उन्होंने झेली थी वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती 

#सवाल
क्या राहुल गांधी जी की सीट पर वैसे ही जल्दबाजी में चुनाव हुआ जैसे जल्दबाजी में रामपुर में हुआ था?

#सवाल 
क्या राहुल गांधी जी किसी मामले में जेल गए जिस प्रकार जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब बेकसूर होने के बाद भी सपरिवार जेल की यातनाओं को ढाई साल तक झेला?

 अगर संपूर्ण विपक्ष में किसी वरिष्ठ नेता के साथ जुल्म हुआ है तो निश्चित रूप से वह नाम जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब व उनके परिवार का है।
#मांग 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग है कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठकों में दिखती है ठीक उसी प्रकार समाजवादी पार्टी को अपने संस्थापक सदस्य मोहम्मद आज़म खान साहब के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठकों में सम्मिलित हो,जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के ज़मीनी मतदाताओं को गठबंधन में अपने होने का एहसास हो।

आरिफ हबीब
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड
पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !