बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सख्ती के मूड में है जिला प्रशासन
जौनपुर। सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन के सिद्धांतों का पालन करने के लिए एक बैठक बुधवार को डी एम की अध्यक्षता में हुई। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि हर हाल में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
उन्होंने कहा कि हर हाल में संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क व फेस कवर का उपयोग अवश्य करे। अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसका चालान कर उसे दंड की वसूली की जाए। अगर कोई दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठा है और ऐसे व्यक्ति को बिक्री कर रहा है जो मास्क नहीं लगाए है तो उस दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक दुकानदार सुनिश्चित करेगा कि उसकी दुकान के बाहर सैनिटाइजर रखा हो। ग्राहक हाथ को सैनेटाईज करने के बाद ही सामान लेगा। सामान लेने के बाद सैनेटाईज करके ही जाएगा ।ब्यूटी पार्लर और सैलून पर फेस शील्ड व मास्क का प्रयोग हर हाल में किया जाए। दुकान के बाहर सैनिटाइजर अवश्य रखा जाए। डिस्पोजेबल कपड़ा ही ब्यूटीपार्लर और सैलून में इस्तेमाल किया जाए। मिठाई और खाने-पीने की दुकान पर किसी को भी वहां खाने की इजाजत न दें। पैक करके सामान दिया जाए। दुकानदार किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से अपनी दुकान पर नहीं बैठाएगा। जो रोस्टर निर्धारित है उसी रोस्टर अनुरूप ही दुकान खोली जाएगी। ये हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ।सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर हाल में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कराएं। बंदी के जो दिन हैं उस दिन बाजार नहीं खुलेगा। लोग कोरोना संक्रमण को हल्के से ले रहे हैं। उनको जागरूक और सचेत किया जाए।