इग्नू अध्ययन केंद्र पर छात्रों को बताए गए दूरस्थ शिक्षा के महत्व

0
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में गुरुवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों का परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के समन्वयक एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने की।
उन्होंने अध्ययन केंद्र पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं व विभिन्न रोजगार पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। सत्रीय कार्य, परामर्श कक्षाएं, पठन सामग्री एवं सत्रांत परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए इग्नू की शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। डॉ. इंद्रेश ने "दूरस्थ शिक्षा आपके द्वार" विषय पर अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने इग्नू में संचालित तमाम रोजगार परक पाठ्यक्रमों की उपयोगिता पर अपना विचार वक्त किया l राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दूरस्थ शिक्षा किस प्रकार समाज की मदद कर सकता है पर भी प्रकाश डाला l राकेश उपाध्याय ने इग्नू के ज्ञान एवं पाठ्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ ही इग्नू द्वारा प्रदान की जाने वाली तमाम ऑनलाइन सेवाओं एवं उनकी उपयोगिता का उल्लेख भी किया l इस कार्यक्रम में नेहा विश्वकर्मा, नितिन कुमार चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !