क्वारंटाइन में रखी गई महिला का मिला शव

0

10 दिन पहले पति के साथ लौटी थी हरियाणा से
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कोधुवाँ
प्राथमिक विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर के शौचालय में शनिवार को महिला का शव मिला। 10 दिन पहले पति के साथ हरियाणा से आई थी तो प्रशासन ने दोनों को यहां रखा था। मौत की जानकारी मिली तो पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

गांव की ही वंदना (23) का पड़ोस के छोटे लाल निषाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब पांच महीने पहले घर से भाग कर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। फिर फरीदाबाद (हरियाणा) चले गए थे। कोरोना वायरस फैला तो वहां गुज़ारा मुश्किल हो गया। लॉकडाउन में ही दंपती फरीदाबाद से किसी तरह बीते 16 अप्रैल को अपने गांव आ गए। उसी दिन गांव के दो पुरुष व एक अन्य महिला भी दिल्ली से आए थे। पुलिस ने सभी को गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन में रखा था। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे क्वारंटाइन में रखी गई एक महिला शौचालय में गई तो विमला को मृत पड़ा देख शोर मचाने लगी। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी विनीत मोहन पाठक भी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मृतका के गले पर कसे जाने का निशान है। विमला व छोटे लाल के बीच क्वारंटाइन के दौरान भी आए दिन झड़प होती थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा। 


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !