जौनपुर। जिस कोरोना ने पूरी दुनिया को घुटने के बल ला दिया उसे जड़ी बूटी से ठीक करने का भ्रम फैलाने वाले बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मछलीशहर कोतवाली इलाके के मस्तान बाबा उर्फ फ़ारूख़ का दावा था कि वो दुआओं से जड़ी से कोरोना भगा देगा। क्षेत्र में दुष्प्रचार फैला तो खबर शुक्रवार को पुलिस लगी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पूरे विश्व में कोरोना फैला तो लोग विचलित हो गए। इसके बाद इसका इलाज खोजने में पूरी दुनिया लग गई। इसी बीच मछलीशहर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी बाबा फ़ारूख़ ने कोरोना का इलाज करने का दावा किया। दअरसल बाबा फ़ारूख़ 15 सालों से लोगों को दुआएं और जड़ीबूटी देकर उनका इलाज कर अपना जीवन यापन चलाता है। उसने कोरोना जैसी महामारी का इलाज करने की बात कही। उसका दावा है कि उसकी दुआ और जड़ी बूटियों में इतनी ताक़त है कि वो कोरोना को ठीक कर सकता है। लोगों को इस भ्रामक दावे की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुंरत बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी ये बाबा दावा करता रहा है कि कोरोना का दो दीजिए वो अपनी दुआओं से उन्हें ठीक कर देगा। सीओ मछलीशहर अवधेश कुमार शुक्ल ने बताया कि कोरोना को अपने जड़ी बूटियों व दुआओं से ठीक करने का दावा करने वाले बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।