आक्रोशित गल्ला मंडी के व्यवसाइयों में आक्रोश, सिपाही से की हाथापाई
जौनपुर। शाहगंज तहसील के कलेक्टर गंज गल्ला मंडी में रविवार को माल उतार रहे ट्रक के खलासी को पुलिस वालों ने पीट कर लहूलुहान कर दिया। सिपाही उससे लॉकडाउन के नाम पर पांच सौ रुपये
मांग रहे थे। न मिलने पर आग बबूला होकर उसके साथ बर्बरता शुरू कर दी। खफा पुलिस वाले ने खलासी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस वालों की इस हरकत से आक्रोशित व्यापारी व पल्लेदारों ने उनको दौड़ा लिया। दूसरे पुलिस वाले तो भाग निकले, लेकिन पिटाई करने वाले सिपाही के साथ लोगों ने हाथापाई की।
प्रयागराज से दाल लेकर एक डीसीएम शाहगंज पहुंचा था। यहां कलेक्टर गंज गल्ला मंडी में फार्म धर्मेंद्र कुमार आशीष कुमार ट्रेडर्स की गोदाम में दाल उतारने लगा। इसी समय वहां पर कोतवाली के कई पुलिस वाले पहुंचे और डीसीएम के खलासी से पांच सौ रुपए मांगने लगा। खलासी प्रयागराज के सोरांव निवासी मोहम्मद सालिम ने पैसे देने से मना किया तो आग बबूला होकर एक सिपाही उसकी पिटाई करने लगा। वह जान बचाकर बगल के विनोद कुमार अग्रहरी की दुकान में घुस गया। वहां पर भी सिपाही दौड़ते हुए पहुंचा और खलासी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस की यह बर्बरता लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस को दौड़ा लिया। साथी पुलिस वाले तो भाग निकले जबकि पिटाई करने वाले सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ धक्का मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। बाद में मौके पर मौजूद प्रबुद्धजनों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आला अधिकारी मामले से अंजान बने हैं। वहीं घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।