लॉकडाउन में परिंदों के लिए मसीहा बने डॉ. मोइनुद्दीन

0

जौनपुर। कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। जौनपुर में भी इसका सख्ती से पालन हो रहा है। ऐसे में इंसानों के साथ पशु-पक्षियों को भी दाने-दाने के लिए भटकना पड़ रहा है। हालांकि इंसानों के लिए तो सरकार से लेकर समाजसेवियों ने हाथ बढ़ा रखा है। पशु भी किसी तरह से खाना पा जाते हैं, लेकिन आसमान में उड़ने वाले परिंदे दाना नहीं पा रहे। ऐसे में उनके लिए मसीहा बनकर आए डॉ. मोइनुद्दीन। 
कोरोना से निबटने के लिए सब कुछ बंद हो गया है। जौनपुर में भी 4 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। छूट के हिसाब से लोग सुबह-सुबह ज़रूरत के सामान लेने निकल पड़ते हैं। भूखे लोगों को खाना खिलाने के लिए भी लगातार हाथ बढ़ रहे हैं, लेकिन पक्षियों के लिए आफत आ गई है। इनके बारे में सोचने का वक़्त किसी के पास नहीं। ऐसे में मिसाल बनकर सामने आए नगर के तारापुर कालोनी निवासी डॉ. मोइनुद्दीन। संकट की इस घड़ी में डॉ मोइनुद्दीन बेजुबान पक्षियों  की चिंता कर रहे हैं। लॉकडाउन का पालन करते हुए वो रोजाना शहर के शाही पुल पहुंच जाते हैं। उनके साथ बड़ी मात्रा में परिंदों को खिलाने वाला चारा और बिस्कुट भी होता है। इसके बाद वो यहाँ मौजूद सैकड़ों परिंदों को दाना खिलाकर उनका पेट भरते हैं। उनके द्वारा पक्षियों को दाना खिलाने की फिक्र जब लोगों को पता चली तो सभी सराहना करने लगे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !