जौनपुर। वाराणसी हाईवे पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को जलालपुर के आसपास क्षेत्रों में कई बड़ी मशीनों के शोर ने लॉकडाउन में भी पुराने दिनों की याद दिला दी। कोरोना वायरस के चलते यहां का काम भी रुका हुआ था।
सोमवार को सिरकोनी बाजार, हौज और जलालपुर चौराहा समेत अन्य स्थानों पर चहल पहल देखने को मिली। बड़ी-बड़ी मशीनों और जेसीबी के माध्यम से इंजीनियर और मज़दूर पुनः सड़क निर्माण कार्य करते देखे गए।
मशीनों की आवाज और काम करने वाले मजदूर की गतिविधियों से लाकडाउन में भी पुराने दिनों की याद आने लगी। हौज से लेकर वाराणसी-जौनपुर सीमा स्थित लहंगपुर गांव तक कोई स्थानों पर फोरलेन निर्माण का कार्यक्रम अभी अधूरा है। लॉकडाउन हुआ तो सारा काम ठप पड़ गया था। सरकार के आदेश के बाद काम फिर से शुरू हो गया। फ़िलहाल मशीनों से पुरानी सड़कों को अभी तोड़ा जा रहा है।