कोरोना ड्यूटी के दौरान खाट बिछा कर सो रहे थे चौकी इन्चार्ज, पत्रकार ने बनाया वीडियो तो मोबाइल छीना

0

जौनपुर। सुरेरी थानांतर्गत भदोही बॉर्डर पर कोरोना ड्यूटी पर लगे चौकी इंचार्ज सोते मिले तो एक पत्रकार उनकी वीडियो बनाने लगा। 
नींद खुलने पर इन्चार्ज ने झपटकर पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। फिर उसे वहां से डपट कर खदेड़ दिया। पत्रकार ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री सहित एसपी और आईजी से की है।
सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव निवासी ज्ञानेन्द्र मौर्य का कहना है कि वो पत्रकार हैं। वे बीते गुरुवार को क्षेत्र में समाचार संकलन को लेकर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान वे जौनपुर-भदोही जिले के बॉर्डर स्थित मलेथू गांव के समीप लगे बैरियर के पास पहुंचे। वहां सुरक्षा के मद्देनजर सुरेरी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रामजनम यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही कुछ दूर स्थित एक खाट पर उपनिरीक्षक सो रहे थे। ज्ञानेश मौर्य सो रहे चौकी इन्चार्ज का वीडियो बनाने लगे।  आरोप है कि वीडियो बनाते समय ही उप निरीक्षक की नींद खुल गई और उन्होंने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार कर उन्हें वहां से भगा दिया। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना सहित पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित युवक ने जनसुनवाई पोर्टल पर उप निरीक्षक की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि थाने पर शिकायत की गई थी, लेकिन मामला विभागीय होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष श्याम दास वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !