जौनपुर। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जौनपुर की सड़कों पर यमराज को उतारा गया। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने और उसके गंभीर परिणाम के लिए यमराज का वेश धरे युवक शाहगंज की सड़कों पर टहलता रहा। उपजिलाधिकारी और पुलिस बल के साथ भारी भरकम यमराज रूपधारी व्यक्ति हाथ में माइक लेकर सोशल डिस्टेंसिन्ग, मास्क के प्रयोग, सेनेटाइजर और लॉकडाउन पालन का प्रचार करते दिखाई दिया।
कोरोना के कहर से निबटने के लिए सरकार तमाम सख्ती कर रही है। इसके बाद भी लोग लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के लाख मना करने पर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन भी लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए अनूठे तरीके अपना रहै है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करने को लेकर शाहगंज रामलीला समिति द्वारा एक युवक यमराज बनकर लोगों को जागरुक करता दिखाई दिया। सांकेतिक यमराज के हाथ में माइक था। इससे वो सोशल डिस्टेंसिन्ग, मास्क के प्रयोग, सेनेटाइजर और लॉकडाउन पालन की लगातार अपील कर रहा था। गांवों और कस्बों की सड़कों पर निकले यमराज नाटकीय अंदाज में कह रहे थे कि "लाकडाउन कोई नहीं तोड़ेगा, गैर जरूरी कारण घर से बाहर नहीं निकलना है। यमराज की जुबानी कोरोना से बचने की अपील सुन लोगों ने इसका पालन करने की बात कही।