बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दे सरकार- फैसल

0

जौनपुर। ओलावृष्टि व चक्रवाती तूफान से फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस ने आवाज़ उठाई है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं। जौनपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की तरफ से एक मांग पत्र किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने बताया कि पत्रक के द्वारा मांग की गई है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सरकार किसानों को मुआवजा दे। इस लाक डाउन में गेहूं क्रय केंद्र ज्यादा से ज्यादा खोले जाएं। किसानों को बिना बिचौलिए के समर्थन मूल्य के आधार पर उनकी फसल का तत्काल भुगतान किया जाय। इस मांग पत्र को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह डब्बू ने अपर जिला अधिकारी को सौंपा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !