लॉकडाउन का हवाला देकर असमर्थता जता रहा था पीड़ित
पुलिस ने किया बचाव, कहा मामूली विवाद से ज़्यादा नहीं हुआ कुछ
जौनपुर। लाइन बाज़ार थानांतर्गत कलेक्ट्रेट तिराहे पर मंगलवार शाम एक सरकारी बाबू ने नाई पर रायफल तान दी। सरकारी बाबू उससे बाल-दाढ़ी बनाने की ज़िद कर रहा था। नाई ने लॉकडाउन ता हवाला दे असमर्थता जताई तो पास खड़े एक सिपाही की रायफल छीन उसे धमकाने लगे। मामला बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल देर शाम तक किसी तरह घटना को दबाने का प्रयास चलता रहा।
कलेक्ट्रेट के एक बड़े अधिकारी का बाबू शाम को तिराहे की तरफ निकला था। इसी दौरान वहां उसे एक सैलून संचालक दिख गया। बाबू ने उससे कहा कि कार्यालय चल कर उसकी हजामत बना दे। इस पर नाई ने कहा कि लॉकडाउन में सब बंद है। सारा सामना दुकान में ही लॉक पड़ा है। ऐसे में हजामत करना मुमकिन नहीं। इतना सुनते हुए सरकारी बाबू तैश में आ गया। उन्होंने उसे हड़काते हुए कहा कि अभी उन्हें जानते नहीं हो। इतना कहने के बाद बाबू लपक कर बाहर चला गया। पास ही ड्यूटी पर खड़े एक सिपाही की रायफल खींच लाया और नाई पर तान दी। नज़ारा देख वहीं मेडिकल स्टोर के पास खड़े कुछ लोग दौड़ पड़े। किसी तरह बीच-बचाव कर वहां से नाई को हटाया। हंगामा होते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि नाई से विवाद हुआ था। रायफल छीनने की बात गलत है।