जौनपुर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर पालिका परिषद की ओर से कई स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने इसका नेतृत्व किया। कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसडर स्वराम शर्मा द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर पालिका इंटर कॉलेज के बगल स्थित सामुदायिक शौचालय पर समापन कार्यक्रम हुआ। इसमें कॉलेज के बच्चों द्वारा अलग-अलग जागरूकता के प्रति स्लोगन भी गाया गया।
डीपीएम अमित यादव द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों को फीडबैक के बारे में बताया गया और फीडबैक दर्ज भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नगर पालिका इंटर कॉलेज डॉ रमेश सिंह, एसआई अवधेश चंद्र यादव, अखिलेंद्र यादव, अजय तिवारी, डॉ केदार सिंह, गुलाब सिंह, चलशेखर यादव, तिलकधारी सरोज, रमेश कुमार, रामकृपाल, तीरथ राम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।