एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की हादसों में गई जान
जौनपुर। मौत कैसे पीछा करती है और अपने आगोश में ले लेती है यह बुधवार को जौनपुर में देखने को मिला। पहले घर की दीवार गिरी तो दो की मौत हुई बाकी बच गए। जब उस बचे हुए घायल को अस्पताल ले जाया जाने लगा तो सड़क हादसे में मौत ने तीन अन्य को भी आगोश में ले लिया। इसमें 4 एक ही परिवार के थे। मामला बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव का है।
सरसरा गांव निवासी अखिलेश सरोज उर्फ बऊ (27) दीवार बनाने को लेकर नींव खोद रहा था। इसी दौरान बगल में ताज़ी बनी प्रेम चन्द गुप्ता की दीवार गिर पड़ी। जिसमें बऊ, चचेरी बहन कपूरा देवी (24) व पंकज बिन्द (24) दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। बऊ और पंकज की हालत गंभीर होने पर उसे भदोही के एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ दोनों की मौत हो गयी। इधर मलबे में दबने के कारण घायल कपूरा देवी को चचेरी बहन ऊषा देवी (32) व चचेरा भाई लक्ष्मण सरोज (24) मियांचक स्थित अस्पताल पर ले जाने के लिए बाइक से निकले। जैसे ही वह हँसिया गांव के पास तीनों पहुंचे यह कि मियांचक सरकारी गोदाम से खाद्यान लेकर जा रही पिकअप से सीघी टक्कर हो गयी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा है।