जौनपुर में ईद की नमाज़ पर मौलाना ज़फ़र का बड़ा फ़ैसला

0

इस बार नहीं होगी ईद की नमाज़, छोटी मस्जिदों और घर में भी पढ़ने से किया मना
जौनपुर। इस साल जौनपुर में ईद की नमाज़ नहीं होगी। हजरत मौलाना सूफी ज़फ़र अहमद सिद्दीक़ी ने कहा है कि शाही ईदगाह में इस साल ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। छोटी मस्जिदों और घर में भी ईद की नमाज़ अदा न करें। 
उनकी तरफ़ से बताया गया है कि ये फैसला  देशभर में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर किया गया है। रमज़ान के पहले से ही पूरे देश में लाकडाउन है। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इसको देखते हुए इमाम शाही ईदगाह हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी ने एलान करवाया है कि इस साल ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी। इस नमाज़ के बदले में कोई दूसरी नमाज़ भी नहीं है। इसलिए लोग छोटी मस्जिदों और अपने घरों पर भी ईद की नमाज न अदा करें। उसके बदले दुआ करें । ईद के दिन अपने घरों से न निकलें, क्योंकि कहीं पर किसी भी प्रकार की नमाज़ नहीं होनी है। ईद के दिन तमाम लोग अपने-अपने घरों में रहें और लाकडाउन का पालन करें। अल्लाह से दुआ करें कि जल्द से जल्द कोरोना हमारे मुल्क से ख़त्म हो जाए ताकि हम पहले की तरह इबादत कर सकें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !