रामराज के नाम पर रावणराज बर्दाश्त नहीं- डॉ. के.पी.

1

भदेठी कांड पर बोले सपा नेता, इंसाफ नहीं मिला तो होगा आंदोलन
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. केपी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार रामराज के नाम पर रावण राज कर रही है। भदेठी कांड में एक तरफा कार्रवाई करते हुए सपा नेता जावेद सिद्दीकी, नाबालिगों और निर्दोष दुकानदारों को जानबूझ कर फंसाया गया है। दलितों को इंसाफ दिलाने के नाम पर वोट बैंक की राजनीति हो रही है। समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। वे मंगलवार को अपने मियांपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
डॉ. केपी यादव ने कहा कि रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी, पांडेयपुर, अमानीपुर गांव में भी 3 दिन पहले दलितों के मड़हे भाजपा समर्थित लोगों ने फूंक दिया। तब उन्हें योगी सरकार ने इंसाफ नहीं दिलाया। मामूली धारा में चालान करके छोड़ दिया। एक सपा के नेता को जबरन केस में घसीट कर रासुका लगाने की तैयारी चल रही है। संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसपी से लेकर डीजीपी तक को कहा गया है। जो दोषी हैं उनको बख्शा न जाए। राष्ट्रीय नेतृत्व को लागातर इस प्रकरण की जानकारी दी जा रही है। वे खुद रोज़ अपडेट ले रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व की तरफ से निर्देश मिलते ही पार्टी आंदोलन को बाध्य हो जाएगी। जिले में रोज़ हत्या और दुष्कर्म हो रहा है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। 

Post a Comment

1Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बेकसूर लोगो को छोड़ा जाय मजिस्ट्रेट से जाँच कराया जाय

    ReplyDelete
Post a Comment




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !