सोते रह गए सुरक्षाकर्मी, हत्यारोपी सहित दो बंदी अस्थाई जेल से फरार

0

सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठा भाग निकले

जौनपुर। हत्यारोपी समेत दो बंदी गुरुवार को पंचहटिया स्थित अस्थाई जेल से फरार हो गए। दोनों की तलाश में पुलिस टीम लग गई है। इसका पता तब चला जब शुक्रवार को बंदियों की गिनती की जाने लगी। बंदियों की फरारी से अस्थाई जेल में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई। 
कोरोना काल में प्रशासन ने पंचहटिया में अस्थाई जेल स्थापित की है। वहां बंदियों को क्वारन्टीन किया जाता है। जेल के दूसरे तल पर बदलापुर थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी हत्यारोपी राजू चौहान, मुंगराबादशाहपुर थानांतर्गत विजयथरमऊ निवासी कई मामलों का आरोपी मोनू कुमार गौतम को भी रखा गया था। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए दोनों किसी तरह फरार हो गए। इस बात की जानकारी रात भर किसी को नहीं हुई। सुबह जब बंदियों की गणना शुरू हुई तो दोनों शातिर अपराधी गायब मिले। जानकारी होते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। फरारी की सूचना तत्काल थाना लाईन बाजार सहित प्रशासनिक अमले को दी गई। टीम ने दोनों फरार अभियुक्तों की खोज बीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !