खेत में सोए किसान की धारदार हथियार से हत्या

0

फसल की रखवाली के लिए सोने गया था बुजुर्ग
जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव में शनिवार की रात खेत में सोए किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। किसान फसल की रखवाली के लिए वहां सोया था। खबर लगते ही पुलिस वहां पहुंच गई। हालांकि हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। लोग  तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। 
गांव निवासी मुन्नर बिंद (60) ने अपने खेत में सब्जी बो रखी है। उसकी रखवाली के लिए वो रोज़ वहां सोया करते थे। शनिवार की रात भी भोजन करने के बाद सब्जी की रखवाली करने गए थे। रविवार को घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने सोचा कि सुबह से ही हो रही बारिश के चलते नहीं आ सके। दोपहर करीब 12 बजे उनकी बेटी प्रमिला खाना लेकर वहां गई। जैसे ही खेत के पास पहुंची, गड्ढे में मुन्नर का खून से लथपथ शव देख चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन वहां पहुंच गए। देखा तो
 मुन्नर के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया था। किसी ने फोन किया तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस टीम मृतक के परिजन से पूछताछ कर छानबीन में जुट गयी।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !