जौनपुर। जिले के पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला की जान बचा ली। सूचना मिलते ही तेजी से मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कारनामा कर दिखाया। गुरुवार की सुबह 08:54 बजे इवेंट 2290 पर थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम पट्टी चकेशर से महिला कॉलर ने यूपी 112 को सूचना दी कि बहू परेशान कर रही है I उक्त सूचना पर पीआरवी 2318 के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां जानकारी हुयी कि कॉलर और कॉलर की बहू में पारिवारिक विवाद हुआ था। इस कारण से कॉलर की बहू ने आत्महत्या करने के लिए घर में रखा सिंदूर खा लिया है। महिला गर्भवती थी और सिंदूर के असर के कारण बेहोश हो रही थी I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को उठाकर परीजन के साथ पीआरवी वाहन से सीएचसी शाहगंज पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान महिला की जान बचा ली गई।
यूपी 112 ने किया सराहनीय काम- डॉ संजय कुमार
एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि यूपी 112 टीम का ये काम सराहनीय है। त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गई।