जौनपुर। शीराज़ ए हिंद जौनपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली। भरत मिलाप को देखते हुए उसी दिन पड़ने वाले बारावफात के जुलूस को मरकज़ी सीरत कमेटी ने एक दिन आगे आयोजित करने का ऐलान किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि आपसी भाईचारे में कोई खलल न पड़ सके।
मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चांद की तारीख के अनुसार इस साल बारावफात 9 अक्टूबर को मनाया जाना था। इसी दिन भरत मिलाप का भी आयोजन शहर में किया जाना है। इसको देखते हुए मरकरी सीरत कमेटी ने एक अहम फैसला लिया कि बारावफात का जुलूस 9 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाए। प्रेसवार्ता में शकील मंसूरी, डॉ हसीन बबलू सभासद, पूर्व अध्यक्ष जावेद महमूद, मज़हर आसिफ, फ़िरोज़ अहमद पप्पू, आमिर हसन, एजाज़ अहमद, अज़मत खान, ताहिर शेख, मोहम्मद आसिम कोषाध्यक्ष, हाजी अज़मत खान, साकिब अहमद आदि उपस्थित रहे।
नई कार्यकारिणी का हुआ एलान
मरकज़ी सीरत कमेटी के सदर हफ़ीज़ शाह ने इस दौरान अपनी नई कार्यकारिणी का भी एलान किया। उन्होंने कमेटी के सदस्यों का परिचय भी कराया।