नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सिराज मेहदी ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि एनसीपी देश के अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए शरद पवार के नेतृत्व में सभी तरह के संवैधानिक रास्ते अपनाने के लिये एनसीपी पूरी तरह तैयार है l
कार्यसमिति के पूर्व सदस्यों की बैठक में सिराज मेहदी ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में संपूर्ण विपक्ष भाजपा को सत्ता से बेदखल करने ले लिये एकजुट है। ऐसा विपक्ष के नेताओं के रुख से भी स्पष्ट हो रहा है l राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी देश के सभी अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके हक़ की लडाई लड़ने को तैयार है l पार्टी संसद में महिलाओं के आरक्षण की पक्षधर है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में देश भर में महिला आरक्षण के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। शीघ्र ही शरद पावर की स्वीकृति के बाद अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों का एलान किया जायेगा l
भाजपा संघ परिवार के सामप्रदायिक एजेंडे पर ही काम कर रही है। भरोसा करते हुए काशी और मथुरा के विवाद को भी अदालत पर ही छोड़ देना चाहिये। कुछ ताकतें चंद लोगों से बेमतलब की बयाबाज़ी करवा कर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें इससे बचना चाहिये। देश लोकतांत्रिक परंपराओं से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा l