ऐसा करेंगे तो नहीं होंगेे ऑनलाइन ठगी के शिकार, जौनपुर पुलिस ने दिए टिप्स

0

जौनपुर: साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गजट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सोशल साइट्स ऐप के उपयोग से पहले उसकी प्राइवेसी जरूर चेक करनी चाहिए। मोबाइल पर किसी को भी अपने एटीएम और बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी न दें। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी सजगता बरतनी चाहिए। ये टिप्स जौनपुर पुलिस ने दिए हैं।

दरअसल रिर्जव पुलिस लाइन जौनपुर के सभागार में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को साइबर क्राइम से संबंधित बचाव की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एएसपी सिटी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरा थाना गौराबादशाहपुर के छात्र एवं छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि जीवन भर की कमाई एक झटके में गंवाने वाले लोगों में यदि जागरूकता आ जाए तो लोग ठगी का शिकार न हों। साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले और उससे निजात पाने के कई तरीके समय-समय पर बताए जाते हैं, लेकिन फिर भी साइबर फ्राड थमने का नाम नहीं ले रहा।

फेसबुक आईडी से पैसे मांगने का धंधा जोरों पर- ओपी जायसवाल
साइबर विशेषज्ञ ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि
फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगने का धंधा इन दिनों काफी जोरों पर है। हनी ट्रैपिंग जैसे मामलों में लोगों को इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक रहना चाहिए। 

ये करें उपाय-
-किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है।

-कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं मांगता। इसलिए कभी फोन काल पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें।

-किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते या देते समय पूरी सतर्कता बरतते हुए यह जरूर देखें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला।

-किसी को भी मोबाइल या फ़ोन पर अपने खाते का विवरण न दें। 

-आनलाइएं शॉपिंग या पेमेंट करते हुए विशेष सावधानी रखें। 

-फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के पासवर्ड बेहद गोपनीय रखें और समय-समय पर बदलते रहें।
 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !