जौनपुर। अब पत्रकार और पुलिस वालों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। डीएम ने बुधवार को अपील की है कि गुरुवार को जिले के पत्रकार और पुलिसकर्मी ज़िला अस्पताल पहुंचें। यहां उनकी सैंपलिंग और रैंडम जांच कराई जाएगी।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि पत्रकार लाकडाउन में भी अपने काम के लिए बाहर निकल रहे हैं। कई लोगों के संपर्क में भी आ रहे हैं। इसको देखते हुए 30 अप्रैल को 11:00 बजे सभी पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग करा लें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कुछ पत्रकारों की रैंडम सैपल भी करा लिया जाए। वहीं कोतवाली क्षेत्र का फिरोशेपुर, बड़ी मस्जिद और लाल दरवाजा क्षेत्र हॉटस्पॉट रहा है। इस क्षेत्र में कोतवाली के काफी सिपाहियों व दरोगा ने ड्यूटियां की हैं। इसको देखते हुए कोतवाली के सभी स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग करा दी जाए और कुछ लोगों का रैंडम तरीके से सैंपल भी लेकर जांच करा लिया जाए ।