जौनपुर। कोरोना काल में जौनपुर से ऐसे-ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं जो लोगों की मदद तो करते हैं लेकिन कोशिश रहती है कि किसी को पता भी न चले। कुछ ऐसे हैं जिन्होंने करीब पौने 2 लाख मास्क मुफ़्त में बांट दिए। कुछ ऐसे भी हैं जो रात में ज़रूरतमंदों के दरवाज़े पर राशन और रुपये लेकर पहुंच जाते हैं। इनका मक़सद सिर्फ़ इतना है कि जो भूखे हैं उन्हें खाना मिल जाए, कोरोना से बचने के लिए जो मास्क नहीं ख़रीद सकते उन्हें मास्क मुहैया करा दिया जाय। इन सबके के एवज़ में वो फ़ोटो खिंचवाना तो दूर अपने द्वारा दी गई मदद को बताने से भी कतरा रहे हैं।
शाहिद मेहदी- नगर के बलुआघाट निवासी पूर्व सभासद शाहिद मेहदी व्यवसायी हैं। लॉकडाउन लगा तो लोगों के काम-धाम बंद हो गए। दिहाड़ी करने वालों की भी आमदनी बंद हो गई। बहुत दबाव देकर पूछने पर शाहिद बताते हैं कि निचला तबक़ा इधर-उधर मांग कर और सरकारी मदद से काम चला लेता है, लेकिन जो मध्यम वर्ग था वो खुद्दारी में किसी से ले भी नहीं पा रहा था। इसके बाद वो अपने भाई कुमेल मेहदी के साथ रात को निकलने लगे। निचले तबके के लोगों को राशन बांटा ही, जिन मध्यम वर्गीय परिवार की माली हालत खस्ता हो चुकी थी उनके दरवाज़े खटखटा कर बिना कुछ पूछे राशन का पैकेट और कुछ रुपये भी थमा आते। बलुआघाट, ताड़तला, मुफ्तीमोहल्ला, पानदरीबा, हैदरपुर, कोरापट्टी, नईगंज, शाही ईदगाह के पीछे समेत करीब 25 मोहल्ले में हर धर्म के लोगों की मदद की जा रही है। शाहिद अब तक गिन नहीं पाए कि उन्होंने कितनों की मदद कर दी।
दिलीप कुमार तिवारी- नगर के रासमंडल निवासी दिलीप व्यवसायी हैं। सरकार से सहायत प्राप्त हुई तो झोला बनाने का कारखाना डाल लिया। फरवरी में कोरोना ने चीन सहित कुछ देशों में दस्तक दी तो भारत में मास्क पहनने और हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया जाने लगा। मास्क पहनने पर कोरोना से बचाव की बात आई तो दिलीप ने जन सेवा का मन बनाया। फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही झोला बनाना बंद कर उन्होंने कारखाने में मास्क बना कर मुफ़्त बांटना शुरू कर दिया। उद्देश्य ये भी था कि कालाबाज़ारी से लोगों को महंगा मास्क न खरीदना पड़े। दिलीप बताते हैं कि अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मुफ़्त मास्क बांट चुके हैं। लगातार मास्क बांटने का काम चल रहा है। अभी उनके पास क़रीब 8 लाख मास्क बनाने का सामान मौजूद है।