जौनपुर में बाहरियों ने बिगाड़े कोरोना के आंकड़े, यहां कोई नहीं हुआ संक्रमित

0


जौनपुर। ज़िले में अब तक मिले पांचों कोरोना पॉजिटिव यहां की आबोहवा में बीमार नहीं हुए। बल्कि इन सभी ने बाहर से संक्रमित होकर यहां के आंकड़े बिगाड़ दिए। हालांकि पांच में से दो जौनपुर निवासी तो हैं लेकिन ये भी बाहर से ही ज़िले की सीमा में दाख़िल हुए। क्वारनटाइन के दौरान नमूने लिए गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ज़िले में पहला केस 23 मार्च को फ़िरोशेपुर निवासी मोहम्मद असहद का सामने आया था। पहले तो लोगों को लगा कि ज़िले में कोरोना की दस्तक हो गई, लेकिन जब पता चला कि असहद खाड़ी देश से लौटा है और उसे फौरन चिन्हित कर लिया गया तो थोड़ी राहत मिली। हालांकि इलाज के दौरान असहद की तबीयत ठीक हो गई और 6 अप्रैल को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी दौरान 2 अप्रैल को दो अन्य लोगों के सैंपल पॉजिटिव आ गए। इसमें एक बांग्लादेश का इस्माइल और दूसरा रांची का यासीन अंसारी शामिल थे। इन दोनों को भी
ज़िला प्रशासन संक्रमण फैलने से पहले ही तेज़ी के साथ अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसी दौरान 28 मार्च को सहारनपुर देवबंद मदरसे के छात्रों को लेकर एक बस जौनपुर में दाख़िल हुई। इस बस में ज़िले कर क़रीब 20 छात्र शामिल थे। 4 अप्रैल को सभी छात्रों को अलग-अलग जगहों पर क्वारनटाइन किया गया। सभी का नमूना भी जांच के लिए भेज दिया गया। इसमें 8 अप्रैल को बक्शा थाना क्षेत्र निवासी हाफ़िज़ गुफरान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनको भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं दिल्ली निवासी शाने आलम 29 फरवरी को दिल्ली से जनसाधारण एक्सप्रेस द्वारा वाराणसी आया था। वहां से जौनपुर आया। नगर स्थित बड़ी मस्जिद के अलावा बदलापुर तहसील क्षेत्र की एक मस्जिद में भी गया। इसके साथ कुछ और लोग भी बताए गए। जानकरी होने पर प्रशासन ने उसे पकड़कर क्वारनटाइन में रख दिया। 11 अप्रैल की शाम इसका नमूना बीएचयू भेजा गया था। 15 अप्रैल को रिपोर्ट आई तो नमूना पॉजिटिव मिला।

मुसीबत न खड़ी कर दे बढ़ती संख्या--

ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 पहुंच गई है। अभी 114 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाक़ी है। ये आंकड़ा न बढ़े इसके लिए प्रशासन कमर कसे हुए है। क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ने से लॉकडाउन में मिलने वाली छूट की आस पर पानी फिर जाएगा। इसीलिए ज़िला प्रशासन बार-बार लॉकडाउन का पालन करने की अपील करता जा रहा है।


अभी 114 लोगों की आनी है रिपोर्ट-डीएम

डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि अब तक  जौनपुर में  362 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे। 15 अप्रैल तक 248 लोगों के सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं। अभी 114 लोगों के नमूनों की जांच हो कर कर आना शेष है। 15 अप्रैल को ही दिल्ली निवासी शाने आलम का सैंपल पॉजिटिव आया। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श न करे। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !