जौनपुर। मुंबई बैठे एक युवक ने अपने कोटेदार की झूठी शिकायत डीएम से की। बताया कि कोटेदार धांधली कर रही हैं। डीएम ने बुधवार को जांच कराई तो शिकायत की पोल खुल गई। इसके बाद झूठी शिकायत करने वाले पर ही केस दर्ज करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के सरकारी नंबर के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि चंदवक थाना अंतर्गत भैंसा गांव में कोटेदार मीरा देवी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार कर रही हैं। 5 सदस्य वाले परिवार को सिर्फ 4 यूनिट ही राशन दिया जा रहा है। इससे जरूरतमंद परेशान हो रहे हैं। मामला लोगों के पेट से जुड़ा मिला तो जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत एसडीएम केराकत को इस मामले की जांच करने के लिए भेजा। डेढ़ घंटे बाद ही एसडीम केराकत भैंसा गांव पहुंच गए। उन्होंने शुरुआती जांच में पाया कि कोटेदार की मशीन का सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल हो जाने के कारण वितरण शुरू ही नहीं हो सका। करीब 3 बजे मशीन बनकर आई है लेकिन सर्वर फेल होने की वजह से वितरण नहीं हो पाया है। स्टॉक भी जस का तस पड़ा मिला। ऐसे में यूनिट पर कम राशन देने की बात झूठी है। जांच में मामला झूठा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ केराकत कोतवाली में केस दर्ज किया जाय। जांच में ये भी साफ हो गया कि शिकायत करने वाला युवक गांव का ही है, लेकिन वर्तमान समय में वह मुंबई है।