अन्य दस को जांच के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
जौनपुर। ज़िले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देर शाम जलालपुर थाना क्षेत्र का ओइना गांव सील कर दिया गया। यहां से दस लोगों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ओइना गांव निवासी वाहिद अली के कोराना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन समेत पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। शाम को स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस फोर्स गांव पहुँची। सीओ केराकत अजय श्रीवास्तव ने बताया की पूरे गांव को सेनेटाईज कर सील कर दिया गया है। इस गांव से बाहर जाने और आने के पांच रास्ते हैं, सबको बंद कर दिया गया है। अब जरूरत के सारे सामान पुलिस लोगों तक पहुँचायेगी। मरीज से सम्पर्क में आये गांव के अन्य दस लोगों की जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद इन सभी को नेहरू नगर में क्वरंटाईन किया जाएगा।