जौनपुर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 8, इनमें से 4 हुए ठीक
जौनपुर। महाराष्ट्र के पनवेल से जौनपुर
पहुंचे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। मंगलवार को रिपोर्ट आई तो हड़कम्प मच गया। इन सभी को बदलापुर तहसील के फत्तूपुर में क्वारन्टीन किया गया था। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम बाक़ी लोगों की जाँच में जुट गई है। इसके साथ ही जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव का स्कोर 8 हो गया है। हालांकि 4 ठीक हो चुके हैं।
पनवेल से ज्ञानचंद चौहान, वाहिद अली, किशन लाल सिंह समेत नौ लोग जौनपुर आये थे। इन सभी को चिन्हित कर क्वारन्टीन कर दिया गया था। इनके समेत कुल 22 लोह ट्रक, पैदल समेत दूसरे साधनों से महाराष्ट्र से चलकर यहां आए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय के मुतानिक इन सभी को बदलापुर में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें 9 लोग पनवेल से आये हुए थे जिनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था। मंगलवार को ज्ञानचंद चौहान, वाहिद अली और किशन लाल सिंह की रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है। मौके पर चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गयी है। सभी को आइसुलेसन में रख दिया गया है। आज ही तीनों कोरोना पाजिटिवों को वाराणसी स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा। बता दें कि इसके पहले जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या पांच थी। इसमें चार ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छोड़ा जा चुका है। एक का उपचार जारी है। अब इन तीन मरीजों को मिलने के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गयी है। अभी और टेस्ट किए जा रहे हैं