जौनपुर: फतेहपुर ज़िले में कोरोना ड्यूटी करते समय जान गंवाने वाले जौनपुर के लाल रामजीत भारती का शव रविवार रात पैतृक गांव मछलीशहर तहसील के कोटवा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरा गांव वहां उमड़ पड़ा। सोमवार सुबह सांसद बी पी सरोज समेत अन्य लोगों ने उनके घर पहुंच कर नम आंखों से अंतिम दर्शन किया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामघाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
कोटवा निवासी रामजीत भारती फतेहपुर के किशुनपुर थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। शनिवार की रात कोरोना ड्यूटी के दौरान अपने दो सहकर्मियों संग संगाोलीपुर मड़ैयन घाट पर यमुना नदी पार कर रहे थे। इसी बीच नाव अनियत्रित होकर पलट गई। हादसे में उनकी भी मौत हो गई है। सूचना मिली तो रविवार को उनके परिजन फतेहपुर पहुंचे।
वहां से शव लेकर देर रात पैतृक गांव पहुंचे।सोमवार को सुबह ही सांसद बी पी सरोज, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, संतोष जायसवाल, समाजसेवी दिलीप राय बलवानी, प्रधानपति धर्मराज राम, कोतवाल पंकज पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।