खेतासराय के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सोनी का निधन
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावां गांव निवासी,खेतासराय स्थित केडी इंटर कालेज के संस्थापक प्रिंसिपल व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी का सोमवार तड़के निधन हो गया। 68 वर्षीय राजेंद्र सोनी पिछले चार साल से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी मौत ने क्षेत्र के एक काबिल पत्रकार को खो दिया है। खबर लगते ही ज़िले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी।
राजेन्द्र सोनी का जन्म मिहरावां गांव में हुआ था। उनकी मां का नाम कुमारी देवी (केडी) व पिता का पालकधारी था। उन्हें युवा अवस्था में ही पत्रकारिता से बहुत लगाव था। उन्होंने 30 वर्ष से अधिक समय तक दैनिक जागरण अखबार में बतौर बेहतरीन पत्रकार काम किया। 1978 में खेतासराय स्थित स्टेशन गली में भारती शिक्षा निकेतन के नाम से एक शिक्षण संस्थान की शुरुआत की जो आज केडी इंटर कालेज के नाम से विख्यात है। इसमें उन्होंने बतौर श्रमिक, शिक्षक, क्लर्क व संस्थापक प्रिंसिपल काम किया। अपनी बेहतरीन पत्रकारिता से उन्होंने न जाने कितने लोगों को जनपद ही नहीं प्रदेश में पहचान दिलाई। उनकी मौत से जनपद ने एक काबिल पत्रकार खो दिया है। वे पिछले चार साल से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन लड़ने का जज़्बा नहीं खोया। अपने बच्चों और मिलने जुलने वालों को भी हिम्मत दिया करते थे। उनके बड़े बेटे डॉ.नीरज सोनी ने बताया कि पिता का अंतिम संस्कार सोमवार को वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए जौनपुर स्थित रामघाट पर किया जाएगा।