हर ग्राम पंचायत में बनेगा भूसा बैंक, ताकि गौशालाओं तक पहुंचे चारा

0


डीएम ने कहा- बिना ज़ोर ज़बरदस्ती मड़ाई कर रहे लोगों से मांगें ज़िम्मेदार
जौनपुर। ज़िले की हर ग्राम पंचायत में भूसा बैंक की स्थापना करने की कवायद शुरू हो गई है। मंशा है कि मड़ाई कर रहे किसानों से ज़िला प्रशासन के नुमाइंदे दान के तौर पर भूसा मांगें। हालांकि शुक्रवार को जारी निर्देश में डीएम ने ये भी साफ कर दिया है कि किसी के साथ ज़बरदस्ती न की जाए। अगर कोई 25 क्विंटल तक भूसा दान करेगा तो उसे लेने डीएम खुद जाएंगे। दान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भूसा बैंक की स्थापना की जानी है। वर्तमान में गेहूं की कटाई व मड़ाई शुरू हो गई है। सभी उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी
सचिव व लेखपालों की संयुक्त टीम को लगा दें। गांव में मड़ाई के बाद जो भूसा बन रहा है उसमें से अगर किसान कुछ अंश दान देना चाहते हैं तो उनसे ले लें। जिससे कि उसका उपयोग गौशालाओं में किया जा सके। डीएम ने किसानों से अपील किया है कि भूसा दान में अपनी सक्रिय सहभागिता दें। लेखपाल व सचिव अपनी ग्राम पंचायत से कम 10 क्विंटल भूसा दान से जुटाने की कोशिश करें। जो देना चाहे उसी से लें। इकट्ठा किया गया भूसा ग्राम पंचायत से उसे उठाकर गौशालाओं में भेज दिया जाएगा। जिन लोगों द्वारा दान दिया जाए उनकी सूची तैयार की जाए। उन्हें बाद में जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। जो किसान दान देना चाहते हैं वो डीएम की सरकारी मोबाइल नंबर 94 54417578 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जो व्यक्ति 25 क्विंटल या उससे अधिक भूसा दान देगा उसे लेने डीएम खुद जाएंगे।  उप जिला अधिकारी अपनी पूरी तहसील क्षेत्र की प्रत्येक गांव पंचायत के लिए जिम्मेदार होंगे। खंड विकास अधिकारी अपने विकासखंड के प्रति ग्राम पंचायत के लिए जिम्मेदार होंगे। खंड विकास अधिकारी रोजाना ग्राम पंचायतवार दान में प्राप्त हुए भूसे की सूचना मुख्य विकास अधिकारी को देंगे। मुख्य विकास अधिकारी पूरी जनपद की सूचना जुटाने के बाद डीएम को बताएंगे। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !