देर रात जौनपुर जंक्शन पहुंची साबरमती एक्सप्रेस, सबकी हुई थर्मल स्क्रीनिंग
जौनपुर। गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में फंसे 1200 मज़दूरों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस रात करीब एक बजे जौनपुर जंक्शन पहुंची। डीएम दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद अलग अलग डिपो की 45 बसों द्वारा मज़दूरों को उनके गृह जनपद रवाना किया गया। इसमें सबसे ज़्यादा162 मज़दूर जौनपुर के थे। इनको घरों तक पहुंचाने के लिए 6 बसें लगाई गई थी।
आधी रात को ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस, प्रशासनिक, रेलवे, परिवहन निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले से ही मौजूद थे। हर डिब्बे से उतरने वाले यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी। इसके बाद हर बस में 30 के लगभग यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिन्ग के तहत बैठाया गया। इन बसों में जौनपुर, कैंट व चंदौली डिपो की कुल 45 बसें रवाना की गई। मंगलवार रात तक सभी के अपने घरों में पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
यहां-यहां के रहे मज़दूर
मध्य प्रदेश- 5
बिहार- 3
यूपी जौनपुर- 162
अमेठी-127
कन्नौज-85
औरैया-83
आगरा-42
अयोध्या-15
आजमगढ़-29
बलिया- 5
बलरामपुर-1
बांदा-13
बाराबंकी-10
बस्ती-3
बदायूं-4
चंदौली-1
देवरिया-6
एटा-9
इटावा-26
फर्रुखाबाद-2
गौतम बुद्धनगर-2
गाजियाबाद-1
गाजीपुर-11
गोंडा-6
गोरखपुर-61
हमीरपुर-11
हरदोई-5
जालौन-81
मऊ-39
मीरजापुर-19
मुजफ्फरनगर-4
प्रतापगढ़-64
प्रयागराज-25
रायबरेली-23
संत कबीरनगर-12
भदोही-16
शामली-1
अलीगढ़-1
आंबेडकर नगर-13
सिद्धार्थनगर-2
सोनभद्र-6
सुल्तानपुर-37
उन्नाव-15
वाराणसी-28
झांसी-18
कानपुर -21
कासगंज-3
कौशांबी-3
कुशीनगर-21
ललितपुर-9
महराजगंज-1
मैनपुरी-3