पहले किराया लिया, फिर गुजरात में फंसे 1257 मज़दूरों को ट्रेन में दी गई सीट, सभी जौनपुर पहुंचे

0

जौनपुर। वड़ोदरा से चली स्पेशल ट्रेन आज दोपहर में जौनपुर जंक्शन पहुंची । ट्रेन में पूर्वांचल के कई जिलों के कुल मिलाकर 1257 यात्री सवार थे। यात्रियों का आरोप है कि उनसे पहले ही 610 रुपये ले लिए गए। इसके बाद उन्हें ट्रेन में सीट दी गई। हालांकि जौनपुर स्टेशन पहुंचने पर प्रशासन द्वारा सभी का टेस्ट किया गया। उन्हें चाय नाश्ता कराने के बाद बसों के जरिये उनके जनपद भेज दिया गया। 
लॉकडाउन के चलते में देश भर में फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ट्रेनें चला रही है। जौनपुर जिला प्रशासन को भी सूचना मिली कि 8 मई को वड़ोदरा से 1257 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन वहां आ रही है। इसमें कई जिलों के लोग सवार हैं। सूचना मिलते ही जौनपुर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये गए। दोपहर में जैसे ही ट्रेन पहुँची तो सभी डिब्बे से यात्रियों को बाहर निकाला गया । प्लेटफार्म पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने सबका स्वास्थ्य परीक्षण किया। ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने हेल्पलाइन पर फोन कर अपने फंसे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें फोन आया और फिर उन्हें बताया गया कि कैसे ट्रेन मिलेगी। इस दौरान जब उन्हें स्टेशन ले जाने के लिए बस में बिठाया गया तभी उनसे 610 रुपए ले लिए गए थे। एडीएम रामप्रकाश ने बताया कि ट्रेन में पूर्वांचल के जिलों के कुल 1257 यात्री सवार थे। इसमें जौनपुर के करीब 800 लोग थे। सभी की जांच के बाद बसों से उनके जनपद भेजा जा रहा है। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !