जौनपुर। ज़िले में लगातार दूर-दराज से लोग अपने घर चोरी छिपे पहुंच रहे हैं। ज़िलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें। रविवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया तो मुंबई और हैदराबाद समेत कई जगहों से आए 13 लोग जफराबाद क्षेत्र में पकड़े गए। इन सभी पर केस दर्ज करते हुए क्वारन्टीन किया गया है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की तलाश में जुटी टीम को सूचना मिली कि जफराबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग मुम्बई और हैदराबाद से आए हैं। थानाध्यक्ष मदनलाल ने टीम के साथ निरीक्षण किया तो पिछले कुछ दिनों में विभिन्न गॉव में आकर रह रहे 13 लोग मिले। ये लोग नहीं चाहते थे कि प्रशासन तक उनके आने की सूचना पहुंच सके। इस दौरान मुम्बई से आये रामआसरे निषाद, श्रवण कुमार यादव निवासी, भूषण चौहान, विकास सरोज, प्रेमशंकर निषाद, हैदराबाद से आये अजय गौड़, आशीष गौड़, विजय गौड़, सुरेंद्र, राजेन्द्र, रामदेव यादव, धर्मेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया। इन सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद सिद्दीकपुर स्थित मां दुर्गाजी विद्यालय में क्वारन्टीन कर दिया गया।