जौनपुर। ज़िले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो यह भी अफवाह तैरने लगी कि अब सारी दुकानें नहीं खुलेंगी। पहले की तरह ही दूध, सब्जी, फल, ब्रेड और दवाई की दुकानें ही खुलेंगी। जिला प्रशासन ने खंडन करते हुए कहा है कि 19 मई को जारी आदेश के तहत ही दुकानें खोली जाएंगी।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कुछ लोग दुकानें बंद होने की बात को लेकर अफ़वाह फैला रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। जिला प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। 19 मई को जो आदेश दिया गया था, उन्हीं दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति अब भी जारी है। कुछ लोग चोरी-छिपे बाहर से आकर बिना अपनी जांच कराए फल और सब्जी के ठेले लगा रहे हैं। इन से भी बचने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए भी टीम गठित कर दी गई है।