खुद तो मास्क लगाया नहीं, लोगों को दे रहे कोरोना से बचने की नसीहत

0

फ़ोटो खिंचाने के चक्कर में दुधमुंहे बच्चे और महिला को हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा
जौनपुर: सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन कराने की अपील के दौरान एक साहब खुद ही कोरोना संक्रमण को दावत देने में जुटे हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करने और उसकी फ़ोटो खिंचवाने में न खुद मास्क लगाया न सामने वाले को इसकी नसीहत दी। ये किया उद्योगपति अशोक सिंह ने।
महाराष्ट्र के उद्योगपति अशोक सिंह ने अपनी कोरोना को लेकर चिंता ज़ाहिर करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की। 
इसमें उन्होंने बताया कि वो रामपुर के सोरहां गांव में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भी जरूरी हो गया है। इसलिए अनावश्यक रूप से बाहर निकलना या भीड़ जमा करना एक तरह से सामाजिक अपराध की श्रेणी में शामिल होता जा रहा है। इसलिए आप खुद इससे बचें और दूसरे को भी बचाएं। सरकार आप सब का ध्यान रख रही है। हालांकि कार्यक्रम के दौरान जो फ़ोटो उद्योगपति ने खिंचवा कर भेजी उसमें उन्होंने न खुद ठीक से मास्क लगाया है और न ही फोटो में दिख रहे दुधमुंहे बच्चे और महिलाओं को इसकी हिदायत दी। इस अवसर पर उनके कई समर्थक मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !