जौनपुर। ज़िले में तब्लीग़ी जमात के प्रमुख नसीम अहमद का मंगलवार रात निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद प्रसाद कालेज स्थित अस्थायी जेल से ज़िला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ दिनों पहले जौनपुर में भी छिपे हुए जमाती मिले थे तो उनके साथ नसीम अहमद को भी गिरफ्तार किया गया था। इनके ऊपर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। क्वारन्टीन के दौरान ही उन्हें प्रसाद कॉलेज में बनी अस्थायी जेल में डाल दिया गया। वहां उनको हार्ट अटैक आया तो वाराणसी इलाज के लिए भेजा गया। दोबारा अटैक आने पर ज़िला अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां भी दवा देकर छोड़ दिया गया। आधी रात के बाद जेल में उनकी हालत अचानक ख़राब हो गयी। आनन फानन में उन्हें ज़िला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर परिजन में रोना-पीटना मच गया।