सावधान, बाइक की डिक्की में गुटखा लेकर चलती है पुलिस, फिर दुकानदारों को ब्लैकमेल कर वसूलती है रुपये

0

जौनपुर। ज़िले की पुलिस इन दिनों बाइक की डिक्की में गुटखे का पैकेट लेकर चलती है। इसके बाद किसी भी परचून की दुकान पर खड़ी हो जाती है। दुकानदार को धमकाती है कि इतने रुपये दो नहीं तो इस गुटखे को बरामदगी दिखा कर हवालात में ठूंस दिया जाएगा। शर्म की बात ये कि इसमें तथकथित पत्रकार भी शामिल हैं। ऐसा ही दुखड़ा नगर कोतवाली क्षेत्र के दुकानदार ने राजधानी संवाददाता को सुनाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुटखा प्रतिबंधित कर रखा है। उनका यही फैसला अब कुछ पुलिस वालों की कमाई का ज़रिया बन गया है। इन दिनों नगर कोतवाली की पुलिस कुछ चुनिंदा तथाकथित पत्रकार संग अपनी बाइक की डिक्की में गुटखा लेकर निकलती है। मंगलवार को पुरानी बाज़ार क्षेत्र की एक परचून की दुकान पर टीम पहुंच गई। इसमें तीन सिपाही और एक तथाकथित पत्रकार था। दुकानदार को बुलाकर कहा कि वो गुटखा क्यों बेचता है। इस पर उसने सफाई दी कि साहब जब से गुटखा बंद हुआ है नहीं बेचा। इसके बाद उसे डिक्की में रखा गुटखे की पैकेट दिखा कर फ़र्ज़ी मुक़दमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस पर वो सहम गया। इसके बाद टीम उससे पांच हज़ार रुपये ऐंठ कर निकल गयी। मोहल्ले में खूब चर्चा हुई तो पूछने पर पीड़ित ने आपबीती सुनाई। ये भी बताया कि फलां तीन सिपाही और एक पत्रकार इसमें शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !