जौनपुर। रातों-रात जिले में कोरोना क्या-क्या बदल गया। कल तक जहां जौनपुर ऑरेंज ज़ोन से ग्रीन जोन में जाने की कोशिश कर रहा था, वहीं अब खतरा रेड जोन में चले जाने का मंडरा रहा है। ज़िले में अब कोरोना का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है। वहीं जिले में कोरोना से पहली मौत भी दर्ज कर ली गई है। हालांकि 8 मरीज ठीक भी हुए हैं।
अभी कुछ दिन ही बीते थे कि डीएम दिनेश कुमार सिंह ने घोषणा की थी कि जौनपुर के सारे मरीज ठीक हो गए हैं। इस एलान के बाद लोगों को लगा कि ऑरेंज ज़ोन में लटक रहा जिला अब ग्रीन जोन में प्रवेश कर जाएगा और इसी के साथ ही जौनपुर को भी कई सारी रियायतें मिलेंगी, लेकिन मुंबई से आने वाली श्रमिक ट्रेनों और निजी वाहनों से पहुंचे लोगों ने उम्मीदों पर पानी फेर। तीन दिन के भीतर यहां मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई। शुक्रवार को मुंगराबादशाहपुर के शेल्टर होम में जफराबाद थानांतर्गत नाथूपुर निवासी 34 वर्षीय युवक की मौत हुई थी। शनिवार को उसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसकी मौत कोरोना से ही हुई थी। इस मौत के साथ ही जौनपुर के लोगों का चिंतित होना लाजमी है। हालांकि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला अभी चल रहा है। डीएम ने बताया कि मरने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ज़िले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है।