अब डेंटिस्टों ने उठाई क्लिनिक खोले जाने की मांग

0

नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन एवं डेंटल स्टडी ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिला

जौनपुर। नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन एवं डेंटल स्टडी ग्रुप के तहत डॉ ओपी पाठक व डॉ सौरभ उपाध्याय के नृतत्व में दन्त चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सीएमओ से मिला। सभी ने इमरजेंसी सुविधाओं के लिये डेंटल  क्लिनिक खोलने की मांग उठाई।
 डॉ ओपी पाठक ने कहा कि पिछले 23 मार्च से जनपद के सभी दन्त चिकित्सालय प्रशासन के आदेशानुसार बंद चल रहे हैं। मरीज़ों को टेलीफोनिक परामर्श दिया जा रहा है। इसके बावजूद इमरजेंसी मरीजों का बहुत नुकसान हो रहा है। लगातार दवाईयों के सेवन से मरीजों को इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ रहा है। ऐसे में इमरजेंसी सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के तहत दन्त चिकित्सालयों को ट्रेंनिंग कराकर इजाज़त दी जाये। डॉ सौरभ उपाध्याय ने कहा कि इस महामारी में दन्त चिकित्सा के क्षेत्र को काफ़ी नुक़सान हुआ है। इससे दन्त चिकित्सकों की आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय हो गयी है। प्रयागराज, ग़ाज़ीपुर, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि जनपदों में दन्त चिकित्सकों को कोविड-19 की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब वहाँ इमरजेंसी सुविधा दी जा रही है। झोला छाप दन्त चिकित्सक शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से ग़रीब और मजबूर मरीजों को लूटने में लगे हैं। ऐसे में ज़रूरी हो गया है कि दन्त चिकित्सालयों को खोलने की अनुमति दी जाए। इस दौरान डॉ प्रवेश यादव, डॉ अरीबुज़्ज़मा, डॉ देवव्रत उपाध्याय, डॉ आलोक वर्मा, डॉ रिचर्ड, डॉ ज़ीशान मेहदी, डॉ प्रफुल्ल रॉय, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ आरएस विश्वकर्मा, डॉ संदीप तिवारी, डॉ प्रभात विक्रम, डॉ शाहनवाज़, डॉ सभा, डॉ शुचि सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ राजेश निगम, डॉ शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !