राशन लेने गई थी पीड़िता, कई लोगों ने की बर्बरता, वीडियो वायरल
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के क़स्बे में बुधवार को कुछ युवक और उसके परिवार वालों ने एक महिला को सड़क पर नंगा करके पीटा। इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही। महिला ने कोतवाली जाकर शिकायत की तो मामला दर्ज कर लिया गया। पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
कस्बा निवासी अकबरी का आरोप है कि वो राशन लेने गई थीं। इसी बीच पास के ही कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच सड़क पर पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। उसे अपमानित किया। इस दौरान पहुंची युवकों के परिवार की महिलाओं ने भी उनकी पिटाई की। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ थी लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की। मारपीट के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर देकर नामजद लोगों पर कार्रवाई की मांग की तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाल विजय चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।