इस कांग्रेसी नेता ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

0

जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहित सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतरात्मा की आवाज से पूछें कि क्या उन्होंने इस देश में कोरोना फैलाने में भूमिका अदा नहीं की। यदि समय रहते ट्रंप के कार्यक्रम में विदेशियों को आने से रोक दिया जाता, तो शायद हम आज काफी हद तक सुरक्षित होते। मोदी जी की असफल नीतियों की वजह से आज देश में भय का माहौल है। आज स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि ट्रेनें अपना रास्ता भटक कर पांच-पांच सौ किमी दूर तक चली जा रही हैं। उन ट्रेनों में हमारे घर के लोग मृत पाए जा रहे हैं। कई जगह सड़क पर पैदल चल रहे लोग बेहोश होकर दम तोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ सरकार अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। इसी बात को याद दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को जगाने का काम कर रही है। पार्टी की मांग है कि आज से ही हर व्यक्ति के खाते में दस हज़ार रुपये डाले जाएं। मध्यम वर्ग की मदद की जाए। नौजवानों की मदद की जाए जो शिक्षा प्राप्त कर संस्थानों में काम करते थे और कोरोना के कारण उनकी नौकरियां चली गई हैं, नहीं तो माध्यम वर्गीय परिवार सड़क पर उतर आएगा। कांग्रेस जो भी सहयोग कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार उसको लेने से मना न करे। योगी सरकार से मांग की जा रही है कि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा करें। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लें। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !