जौनपुर। पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान में बर्बाद हुए लोगों को राहत देने के लिए जौनपुर भाजपा इकाई ने खाद्यान लदा ट्रक भेजा। ज़िलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने शनिवार को टीम के साथ हरी झंडी दिखा कर उसे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया।
ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फन
के कारण बंगाल की गरीब जनता को खाद्यान की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। वहां के लोगों को रोटी, दाल, चावल की कमी न हो इस उद्देश्य से भाजपा बंगाल प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज एक ट्रक खाद्य सामग्री भेजी गई है। इसका एकमात्र उद्देश्य है कि वहां के लोगों की मदद की जा सके। इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, ज़िला महामन्त्री द्वय सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, ज़िला मंत्री रविंद्र सिंह”दादा”, भूपेन्द्र पाण्डेय, आमोद सिंह, प्रमोद प्रजापति, इंद्रसेन सिंह, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।