जौनपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शनिवार कोपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री (काशी क्षेत्र) अनीता सिद्धार्थ ने पत्रकारों को गमछा, मास्क, सैनिटाइजर बांटा। उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी के इस काल में पत्रकारों ने अपनी परवाह न करते हुए लोगों तक हर जरूरी खबर पहुंचाई। कोरोना से बचाव हेतु उठाये जाने वाले उपयोगी कदम से लोगों को जागरूक किया। डॉक्टर, समाजसेवी संगठनों, पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों ने कोरोना वारियर्स के रूप में बखूबी अपनी भूमिका निभाई। पत्रकार के पास पहनने, ओढ़ने-बिछाने और जीने के लिए पत्रकारिता ही होती है। उसकी भाषा समृद्ध होती है और जब वह लिखता है तो नश्तर की तरह लोगों के दिल में उतर जाती है। जिला कार्यसमिति सदस्य और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभिनव सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक प्रमुख स्तम्भ है। यदि लोकतंत्र का यह स्तम्भ दुरुस्त रहता है तो अन्य तीन स्तम्भ भी जनता के हितों में कार्य करते रहते हैं। पत्रकार और पत्रकारिता के माध्यम से ही किसी भी शासन को निरंकुश बनने से बचाया जा सकता है। निरंकुश हो चुके शासन को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह, बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे।