जौनपुर। मुंबई से बाइक लेकर जौनपुर पहुंचे 3 प्रवासियों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आ गयी। घर आने के बाद ही इन सभी को होम को क्वारन्टीन में रखा गया था। रिपोर्ट आई तो इनके संपर्क में लोगों की भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल इमको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
रामनगर ब्लॉक के छागापुर निवासी बृजेश यादव मुम्बई से बाइक द्वारा चलकर अपने गांव पहुंचा था। वहीं ब्लॉक के ही लाखापुर निवासी
संजय कुमार पटेल घाटकोपर और रामपुर थानांतर्गत घाघरपुर पृथ्वीपुर निवासी सत्यम सिंह अंधेरी ईस्ट मुंबई से बाइक चलाकर घर पहुंचे। आने के बाद से ही इन सभी को होम क्वारन्टीन में रखा गया था। सोमवार को सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो इलाज के लिए भेज दिया गया।