सपना चौधरी के गाने पर चौकी के भीतर थिरकी टिकटॉक गर्ल, वीडियो वायरल

0

जौनपुर। लॉकडाउन में भी पुलिस के जिम्मेदारों को कुछ न सूझा तो चौकी के भीतर ही टिकटॉक गर्ल के साथ वीडियो शूट शुरू कर दिया। इसके बाद न रहा वर्दी का ख़्याल और न सोशल डिस्टेंसिन्ग के पालन की फिक्र। अब उनके इर्दगिर्द थिरकती टिकटॉक गर्ल का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर  चौकी का है।

चेहरे पर मास्क न हो तो पुलिस की लाठी आम लोगों की तशरीफ़ सुजा देती है। सोशल डिस्टेंसिन्ग न दिखे तो गालियों से नवाज़ते हुए खदेड़ देती है, लेकिन इसका पालन करने में उनसे हुई हर चूक माफ़ है। ऐसा ही एक वीडियो बजरंगनगर चौकी के भीतर का वायरल हो रहा है। इस चौकी के प्रभारी सच्चिदानंद हैं। दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के रहते इन्होंने एक टिकटॉक गर्ल के साथ वीडियो शूट की। इस वीडियो में चौकी के भीतर इन्चार्ज साहब अपनी कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं और एक टिकटॉक गर्ल सपना चौधरी के गाने पर उनके नज़दीक डांस कर रही है। पोज़ अच्छा आये चौकी इंचार्ज ने भी इसका ख़ूब ख़्याल रखा। टिकटॉक वीडियो हिट बने इसके लिए न चेहरे पर मास्क लगाया न सोशल डिस्टेंसिन्ग की गाइडलाइंस का पालन किया। इनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। ज़िले में पुलिस की किरकिरी भी हुई। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि वीडियो देखने के बाद उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !