जौनपुर। लॉकडाउन में फिर एक बार ज़िले में हत्या हो गई। बकरी चराने को लेकर रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर गांव में रविवार देर शाम दो समुदाय के बीच ख़ूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में देर रात इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जानकारी होते ही गांव में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई।
आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव निवासी इरफ़ान का बकरी चराने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी युवक ने अपने कई साथियों संग लाठी-डंडों से लैस होकर उस पर धावा बोल दिया। इसके बाद इरफ़ान को पीट कर अधमरा कर दिया। परिजन उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इरफ़ान की मौत से गांव में तनाव फैल गया। मौके की नज़ाकत समझते हुए एसपी अशोक कुमार दलबल के साथ गांव में पहुंच गए। इसके बाद गांव को छावनी में बदल दिया गया। परिजन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।