जानिए, अब क्या है ज़िले में कोरोना की स्थिति
जौनपुर। मुम्बई में ऑटो चलाने वाला व्यक्ति ऑटो से ही जौनपुर पहुंच गया। यहां जांच हुई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों के संख्या 13 हो गई। हालांकि 8 अबतक ठीक हो चुके हैं।
बरसठी थानांतर्गत हरद्वारी गांव का युवक मुंबई में ऑटो चला कर पेट पालता था लाडो लगा तो वह भी वहां फंस गया कुछ ना सो जा तो ऑटो से ही घर के लिए निकल पड़ा। 2 मई को वह किसी तरह घर पहुंच गया। घर पहुंचने की सूचना पर प्रशासन ने 10 मई को जांच के लिए उसका नमूना भेजा। गुरुवार को रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंच गई। सम्पर्क में आए गांव के लोगों की भी तलाश की जाने लगी।
जौनपुर में अब तक कोरोना की स्थिति -
कन्फर्म- 13
ठीक हुए- 8
सक्रिय- 5
मौत-0