सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ ले गए बदमाश, धरपकड़ के लिए टीम गठित
जौनपुर। हौसलाबुलंद बदमाशों ने गुरुवार को फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए एक वक्रांगी केंद्र से 1.19 लाख रूपये लूट लिए। ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने पीछा किया तो भागने में लूट के 52 हज़ार रूपये वहीं गिर गए। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुटी है। मामला
केराकत कोतवाली अंतर्गत मख़्दूमपुर गांव का है।
कोतवाली क्षेत्र के ही कनुवानी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य मख़्दूमपुर गांव में वक्रांगी केंद्र चलाते हैं। रोज की तरह उन्होंने सुबह अपने सहयोगी राजकुमार के साथ केंद्र की साफ-सफाई करने के बाद ग्राहकों से लेनदेन शुरू किया। एक ग्राहक को पैसे देने के बाद बैठे थे। तभी गमछे से मुंह बांधे दो बदमाश अंदर घुस गए। घुसते ही एक बदमाश ने वीरेंद्र कुमार की कनपटी पर पिस्टल सटा दी। दूसरे बदमाश ने सीसीटीवी का डीवीआर और कैमरा तोड़ कर हाथ में ले लिया। जान से मारकर धमकी देते हुए वहां रखा 1.19 लाख रुपये लूट लिए। रूपये एक गमछे में बांधकर बाहर निकलते निकलते बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायर किया। तब तक गांव के कुछ लोग वहां जुट चुके थे। कुछ ने ईंट से हमला किया तो बदमाशों ने उन पर भी गोली चलानी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक से भागने लगे। इसी आपाधापी में 52 हज़ार रूपये की गड्डी नीचे गिर गई। घटना की सूचना पाकर केराकत सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बिन्द कुमार, चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय समेत टीम मौके पर पहुंच गई। सीओ ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।